खूंटा गाड़कर किया मोरसिंघी मेले का आगाज

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —मोरसिंघी नलवाड़ मेले का शनिवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने खूंटा गाड़कर किया। इससे पहले मोरसिंघी गांव से होते हुए पंचायत भवन तक ढोल-नगड़ों के बीच शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर विधायक ने मोरसिंघी पंचायत को स्टेडियम निर्माण के लिए दो लाख रुपए तथा का-आपरेटिव सोयायटी की दूसरी मंजिल के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लिंगड़ी पुल का टेंडर हो चुका है। कसोहल सड़क पर तारकोल बिछाकर उसे चकाचक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से बिलासपुर में नशों के धंधे को बंद करने के लिए जिला प्रशासन सख्त कानून बना रहा है। इस मौके पर 80 साल की आयु पूरी कर चुके स्थानीय बुजुर्गों एवं महिलाओं को  सम्मानित किया। मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान ने बताया मेले में पशुओं की प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले में लोकल कलाकार, स्कूली बच्चे व महिला मंडलों की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधेगी। इस मौके पर जगदीश, इंद्र शर्मा, बीडी शर्मा, शेर सिंह, प्रताप चौहान, प्यार सिंह, अच्छर सिंह, राकेश ठाकुर, कुलजीत ठाकुर व कुलदीप ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App