गगरेट में चरस संग धरा

By: Apr 12th, 2018 12:05 am

गगरेट  —मादक द्रव्य पदार्थों के विरुद्ध गगरेट पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत गगरेट पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक युवक को गिर तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 204 ग्राम चरस की खेप बरामद कर उसके विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी अमरीक सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित कई उद्योगों के आसपास एक संदिग्ध चरस की खेप के साथ आता है और यहां कार्यरत कामगारों को नशे की दलदल में फंसा रहा है। सूचना यह भी थी कि उक्त युवक मंगलवार को भी चरस की खेप लेकर आएगा। इस सूचना के आधार पर एसएचओ अमरीक सिंह ने एएसआई तरसेम सिंह व हैड कांस्टेबल पर आधारित टीम को साथ लेकर गगरेट कस्बे के पुराना अ ब रोड पर स्वां नदी के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान संदिग्ध पंकज कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी घगरूही पंजोआ तहसील अ ब आया और पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 204 ग्राम चरस की खेप बरामद की। डीएसपी मनोज जंबाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गगरेट पुलिस  ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, शराब माफिया व नशा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के तहत गगरेट पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के चलते आम जनमानस में एसएचओ अमरीक सिंह की कार्यप्रणाली की खूब सराहना हो रही है। अमरीक सिंह को यहां बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभाले मुश्किल से एक माह ही हुआ है कि इस दौरान उन्होंने शराब तस्करी के कई बड़े मामले उजागर करने के साथ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए हैं। आम जनमानस में यह चर्चा है कि अगर पुलिस इसी तरह से कार्य करे तो नशा माफिया के हौसले जल्द पस्त हो सकते हैं और युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जाने से बच सकती है। रोड से टी क्लब के अध्यक्ष विशाल पुरी ने एसएचओ अमरीक सिंह की कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने की अपील की है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App