गर्भवती महिलाओं के लिए गुड न्यूज

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल कालेज हमीरपुर को एक और गायनी विशेषज्ञ की सौगात मिल गई है। गायनोकोलजिस्ट डा. सुमन लता शर्मा ने डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज में बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन कर लिया है। अब मेडिकल कालेज हमीरपुर के गायनी विंग में पांच विशेषज्ञ तैनात हो गए हैं। डा. सुमन लता से पहले गायनी विंग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश शामा, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आरती चौहान, सीनियर रेजिडेंट डा. अनुराग व सीनियर रेजिडेंट डा. सुमित अत्री अपनी ज्वाइनिंग दे चुके हैं। डा. सुमन लता ने अस्पताल के गायनी विंग में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं। मेडिकल कालेज हमीरपुर के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल पांच गायनी विशेषज्ञों के तैनात रहने से गर्भवती महिलाओं की सुविधाएं बढ़ गई हैं। गर्भवती महिलाओं को अब जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। पांच गायनी विशेषज्ञों की सौगात मिलने से लेबर रूम, आपरेशन और ओपीडी का सारा कार्य सुचारू हो गया है। डा. सुमन लता ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई पूरी की है। वह बंगलूर के अपोलो अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। लिहाजा अब हमीरपुर में इनकी तैनाती की सौगात महिलाओं के लिए राहत बन उभरेगी। पांच लाख से जायदा आबादी वाले हमीरपुर को मिली गायनी विशेषज्ञ की यह सौगात गर्भवती महिलाओं के लिए राहत बन उभरेगी। महिलाओं को दिन भर के लंबे इंतजार से भी छुटकारा मिलेगा। इनसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डा. नीरज शर्मा पदोन्नत होकर बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन कर चुके हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज के स्किन डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट डा. भानु कंवर, ईएनटी विंग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. हरजीत पाल सिंह और सीनियर रेजिडेंट डा. भारती राणौत भी ज्वाइन कर चुके हैं। वहीं, करीब छह माह बाद मेडिसिन विंग को मेडिकल स्पेशलिस्ट की सौगात मिली है। मेडिकल कालेज हमीरपुर के मेडिसिन विंग में डा. अनुराग ठाकुर ने बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन किया है। वहीं, यूरोलॉजी विंग के एचओडी प्रो. पुरुषोतम कुमार पुरी के हमीरपुर ज्वाइन करने यूरोलॉजी के मरीजों को शिमला व टांडा के चक्करों से भी छुटकारा मिलने वाला है। इनकी हमीरपुर में तैनाती एक बड़ी उपलब्धि है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App