गर्मियों में न पहनें भारी जूते, लोफर्स देंगे  कूल लुक

By: Apr 15th, 2018 12:12 am

गर्मियों का मौसम और पैरों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और स्टाइलिश होने के साथ ही सही फुटवियर (चप्पल) जूते पहनकर घर से बाहर निकलें। मुलायम चमड़े से बने फुटवियर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं। पैरों से दुर्गंध आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है। एथलेटिक सैंडल और लोफर्स सबसे ज्यादा उपयुक्त होते हैं क्योंकि पहनने पर हल्का महसूस होते हैं। बात जब पैरों की देखभाल की हो तो गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनना चाहिए। इससे हवा का संचरण ठीक से नहीं हो पाता है, ऐसे में लोफर्स ज्यादा अच्छे विकल्प हैं। हल्के फ्लिप फ्लॉप स्लीपर गर्मियों में पहनने के लिए बेहतर होते हैं। फ्लिप फ्लॉप पहनने पर पैरों में होने वाले दर्द से बचने के लिए अच्छे सपोर्ट वाला फ्लिप फ्लॉप ही पहनें।’ इस मौसम में कई लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन होते हैं, ऐसे में उनके लिए एथलेटिक सैंडल उपयुक्त रहेगा।’ गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स ‘मोटे चमड़े वाला जूता’ या ऑक्सफोर्ड जूते चुन सकते हैं। यह एक आदर्श विकल्प है।’ लोफर्स गर्मियों में कूल लुक देते हैं, जिसे दोनों कैजुअल और फॉर्मल कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है।’ युवाओं के लिए रॉयल ब्लू रंग के स्नीकर्स बेहतर विकल्प हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App