गलत फैसले से छह जिंदगियां छिनी

By: Apr 20th, 2018 12:03 am

निगम ने तीन महीने पहले रानवी के लिए बंद कर थी बस सेवा

नेरवा— सरकारी अव्यवस्थाएं एक बार फिर छह जिंदगियों पर भारी पड़ गई। रानवी के जिस क्षेत्र में यह दर्दनाक बोलेरो हादसा पेश आया है, उस क्षेत्र से तीन माह पूर्व तक सुबह के समय परिवहन निगम की दो बसें चला करती थी। एक बस रानवी से नेरवा व दूसरी वाया नेरवा-त्यूणी-खड़ा पत्थर शिमला चलती थी। इन बसों में अकसर भीड़ रहती थी। प्रतिदिन नेरवा की तरफ आने वाली सवारियों की तादाद को देखते हुए जहां इस क्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए थी, वहीं पर एक बस को बिना किसी कारण बंद कर दिया गया। नेरवा-शिमला बस को तीन माह पूर्व परिवहन निगम द्वारा बिना किसी कारण बंद करना समझ से परे है। परिवहन निगम का यह फैसला आज छह बेशकीमती जिंदगियों पर भारी पड़ गया। गुरुवार को रानवी के समीप हुए बोलेरो हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। इस बस में बमटा, रुसलाह, पौडि़या, भारण, क्यारनू व रानवी क्षत्रों के लोग सफर करते थे। बस के बंद होने पर एक मात्र बची बस में खचाखच भीड़ रहती थी,जिस कारण बुजुर्ग व महिलाएं मजबूरन निजी गाडि़यों अथवा टैक्सियों में सफर करते थे।  गुरुवार को हुए हादसे में भी मरने वालों में तीन महिलाएं व तीन बुजुर्ग हैं। दुर्घटना के बाद लोगों में परिवहन निगम के शिमला रानवी बस के बंद करने पर निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोग इस दुर्घटना में हुई छह लोगों की मौत के लिए सीधे सीधे परिवहन निगम को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App