गांव-गांव स्वच्छता पर करें जागरूक

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

सलूणी – एसडीएम सलूणी अनिल भारद्वाज ने उपमंडल की लिग्गा व अथेड़ पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा महिला मंडल व युवक मंडल और कमेटी के सदस्यों से स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगों को जैविक खेती व नकदी फसल का महत्त्व समझाया। इस दौरान एसडीएम अनिल भारद्वाज ने अथेड़ गांव में लोगों की समस्याएं भी सुनी। लोगों ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र अथेड़ व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में स्टाफ की कमी चल रही है। इसके अलावा लोगों ने अथेड़ चंबा सड़क मार्ग पर निगम की बस चलाने की मांग, टूटी हुई सिंचाई कूहलों की मरम्मत व अथेड़-मलूर सड़क की हालत सुधारने जैसे विषयों की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करके मांगे पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों ने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाआें के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने को कहा, जिससे वे स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक तौर से स्वालंबी बन सकें। इस दौरान वनमंडलाधिकारी सलूणी कमल भारती भी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App