गुलाबा की बर्फ पिघली मढ़ी जाने को मनाही

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

बर्फ देखने की चाह में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे सैलानियों के हाथ लग रही मायूसी

मनाली – पर्यटन नगरी मनाली आने वाले हर सैलानी का मकसद बर्फ  के दीदार करना होता है, लेकिन इन दिनों सैलानियों से बर्फ  के नाम पर जो धोखा हो रहा है, उससे सैलानी ही नहीं बल्कि पर्यटन कारोबारी भी परेशान नजर आ रहे हैं। यहां बता दें कि स्नो प्वाइंट के नाम पर सैलानियों को गुलाबा ले जाया जा रहा है, लेकिन वहां बर्फ  का नामोनिशान नहीं है। मजबूरन सैलानियों को पांच किलोमीटर दूर पैदल चलकर नाममात्र बर्फ  देखने को मिल रही है। रोहतांग दर्रे को बीआरओ ने चार अप्रैल को बहाल कर दिया था, लेकिन प्रशासन ने अभी तक वाहनों को गुलाबा से आगे भेजने की अनुमति नहीं दी है। हर साल जैसे ही बीआरओ के डोजर रोहतांग पहुंचते हैं, तो सैलानियों का स्नो प्वाइंट मढ़ी तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार रोहतांग खुलने के बाद भी अभी तक मढ़ी सैलानियों के लिए बहाल नहीं हुआ है। दिल्ली से मनाली आए सैलानी शुभम व दीपिका और अरुण, सविता ने बताया कि स्नो प्वाइंट के लिए टैक्सी किराए पर ली थी। गुलाबा पहुंचने पर चालक ने बताया कि यही स्नो प्वाइंट है। हैरानी की बात है कि वहां बर्फ  नाम की कोई चीज ही नहीं थी। सैलानियों ने बताया कि गुलाबा पहुंचकर चालक ने बताया कि बैरियर से आगे वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर जाना है तो पांच किलोमीटर पैदल चलकर बर्फ देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारी भरकम किराया देने के बाद जब वे घोड़ों द्वारा स्नो प्वाइंट पहुंचे तो वहां भी नाममात्र बर्फ  देखने को मिली। वाहन चालक नरेंद्र और अरुण ने बताया कि उन्हें भी विपरीत प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मढ़ी पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए बहाल किया जाए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि मढ़ी में पार्किंग की भी सुविधा है, जिसे देखते हुए रोहतांग में व्यवस्था होने तक वाहनों को मढ़ी तक जाने की अनुमति दे देता है तो सैलानियों सहित वाहन चालकों को सुविधा मिल जाएगी। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि रोहतांग दर्रे में पार्किंग सहित शौचालय की व्यवस्था होते ही सैलानियों के लिए रोहतांग बहाल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 400 डीजल इंजन और 800 पैट्रोल इंजन पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रे का रुख कर सकेंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App