ग्लोबल कालेज में ग्लोबल फेस्ट

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

ऊना – ग्लोबल कालेज ऑफ खानपुर खूही में ग्लोबल फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें इंजीनियरिंग व फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान ग्लोबल संस्थान के चेयरमैन डा. जेएस गिल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता की विजेता टीमों को सम्मानित किया। दोनों स्ट्रीम से छात्र-छात्राओं ने कंपीटीशन में बढि़या प्रदर्शन किया। कुकिंग कंपीटीशन में सिविल टीम विजेता व बी. फार्मेसी की टीम उपविजेता रही। जबकि क्विज कंपीटीशन में सिविल टीम प्रथम व सीएसई की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं ट्रेजर हंट में सीएसई की टीम ने पहला तथा सिविल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. जेएस गिल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ऐसे कंपीटीशन में भाग लेने से हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सकारात्मक व क्रिएटिव गतिविधियों में हिस्सा लेने से दिमाग को भी रेस्ट मिलती है और क्रिएटिविटी बढ़ती है। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके। कंपीटीशन के दौरान सुखजिंद्र कौर, सुनीता व ईशा कपिला ने निर्णायकमंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. वीके लांबा, वाईस प्रिंसीपल डा. अविनाश शर्मा, डा. जसप्रीत सिंह, डा. आदर्श शर्मा, अमित, प्रियंका, पूनम रानी, कविता सैणी, जगतार सिंह, मोनिका शर्मा, रितिका सहित अन्य उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App