घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाओ… बिजली बचाओ

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

चंबा  – घर की छातों पर सोलर प्लांट लगाओ ओर बिजली की बचत करो। इतना ही नहीं उपयोग से अधिक बिजली उत्पादन को बिजली बोर्ड खरीद लेगा। पहाड़ी जिला चंबा के लिए तो यह प्रोजेक्ट काफी फायदेमंद साबित होगा। खासकर जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए जहां पर बर्फबारी के दौरान कई दिनों तक बत्ती गुल रहती है। घर की छतो पर एक किलोवाट सोलर पैनल लगवाने के लिए 12 से 15 एसएम जगह होनी चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से इस पर 70 प्रतिशत सबसिडी दी जाती है। ओर अब योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार की दस प्रतिशत एवं चार हजार रुपए तक की सबसिडी देने की हामी भर रही है। हिम उर्जा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी चंबा एमएल शर्मा ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए उपभोक्ता को प्रदेश विद्युत परिषद से एनओसी लेनी होगी। इसके बाद आपूर्र्ति प्रमाण पत्र एवं नेट मीटरिंग लेने के साथ हिम ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अधिकृत फर्मों से उपभोक्ता घर की छत पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता 31 मई तक प्रोजेक्ट से संबंधित सभी डाक्यूमेंट हिम ऊर्जा कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि उपदान के लिए इसे आगे दिया जाए। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता हिम ऊर्जा की साइट पर भी जानकारी जुटा सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App