घुमंतू भेड़-बकरी पालकों की सांस्कृतिक विरासत पर प्रशिक्षण कार्यशाला

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 राजगढ़ —उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ के पझौता वैली के जालग में आसरा संस्था के तत्त्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से हुआ। संस्था की सचिव हेमलता व प्रवक्ता रामलाल ने बताया कि सिरमौर का गिरिपार हाटी क्षेत्र सदियों से सांस्कृतिक धरोहर का अमूल्य खजाना, रीति-रिवाज, खान-पान, लोक नृत्य, लोक नाट्य तथा मंदिरों की आस्था विरासत में संजोए हुए है, लेकिन इस क्षेत्र के बहुत से भाग में आज भी सैकड़ों परिवार घुमंतू भेड़-बकरी पालक हैं जो गर्मियों में चूड़धार के जंगलों में तथा सर्दियों में गर्म इलाके नोईड़े को जाते हैं। इनके अपनी संस्कृति व पहचान है। आसरा संस्था ने संस्कृति के विद्वान अनुभवी देव परंपरा से जुड़े लोगों तथा जन-जन से संपर्क साधने के बाद सभी तथ्य को जोड़कर इन भेड़-बकरी पालकों के लोक नाट्य स्वांगटू व रहन-सहन, खान-पान व रीति-रिवाजों का विश्लेषणात्मक अध्ययन करने के बाद एक तथ्य पूर्ण सामग्री का संकलन किया है और कार्यशाला में युवा कलाकारों को नृत्य, गायन, अभिनय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशाला युवाओं को अतीत की सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू करवाएगी तथा लोक गायन वादन अभिनय के अनुभवी कलाकारों द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। परिधानों के निर्माण के साथ-साथ लोक गायकों द्वारा भड़ालों की पारंपरिक जीवन शैली तथा उस समय की सामाजिक व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में तैयार किया गया कार्यक्रम विभिन्न गांवों तथा स्कूलों के साथ-साथ स्ट्रीट शो के द्वारा भी प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि शोध प्रशिक्षण के बाद तैयार प्रस्तुतियों का प्रचार-प्रसार हो सके। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विद्यानंद सरैक द्वारा किया गया। उन्होंने आसरा के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताया और कलाकारों से आह्वान किया कि हमारी इस संपदा को हम आप लोगों ने दर्शकों के आशीर्वाद से संवारना और सहजना है तथा इसकी मौलिकता को सही अंजाम देना है, क्योंकि यह घुमंतू जीवन बसर करने वाले भेड़पालक हमारी संस्कृति के सूत्रधार हैं। उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों के मेहनत से इसमें कामयाबी मिलेगी और यह राष्ट्र निर्माण में महान योगदान होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App