चाणक्य अकादमी फिर आसमान पर

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —चाणक्य अकादमी हमीरपुर की छात्रा ने देशभर में 76वां रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्रा ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। छात्रा को अब आठ मई के साक्षात्कार से गुजरना होगा। संस्थान निदेशक ने छात्रा व उसके अभिभावकों को इसके लिए बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2018 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें चाणक्य अकादमी हमीरपुर की दो छात्राओं वंदना व समृति ने सफलता प्राप्त कर अपने अभिभावकों व अकादमी का नाम रोशन किया है। वंदना ने देशभर में 76वां रैंक हासिल किया है। ये दोनों छात्राएं क्रमशः ड्रापर बैच व रेगुलर बैच की छात्राएं हैं और एनईईटी की तैयारी कर रही हैं। गत वर्ष संस्थान की दो छात्राओं ऐरिन व साक्षी ने 11वां व 55वां रैंक हासिल किया था। इस परीक्षा को दोनों छात्राओं ने वैकल्पिक तौर पर दिया था। संस्थान के छात्रों को कोचिंग का लाभ कई अन्य क्षेत्रों एवं परीक्षाओं में भी हो रहा है। छात्रों की इस सफलता के पीछे चाणक्य की उत्तम फैकल्टी का महत्त्वपूर्ण योगदान है। फैकल्टी में इस समय डा. नवनीत शर्मा, ई. मुनीष शर्मा, विजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, साक्षी शर्मा, डा. ऋषभ अत्री, ई. अजय कुमार, हितेंद्र शर्मा, ई. आशीष, पंकज राणा, रमेश कुमार, बिट्टू ठाकुर, कुमारी मोनिका शर्मा, कुमारी नेहा शर्मा, राजेश कुमार, कुमारी निधि, कुमारी सोनाली व पूजा डोगरा की अहम भूमिका है। संस्थान के निदेशक डा. नवनीत शर्मा ने बताया कि चाणक्य में आजकल क्रैश कोर्स चल रहे हैं और संस्थान में एग्रीकल्चर, वैटरिनरी, यूआईआईटी व एचपीसीईटी का एक नया बैच शुरू किया जा रहा है, इसमें इच्छुक छात्र प्रवेश ले सकते हैं। सत्र 2018-19 के लिए भी नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं में प्रवेश शुरू कर दिया है। डा. नवनीत शर्मा ने इच्छुक छात्रों को जल्द से जल्द प्रवेश लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि हर कक्षा में से पहले दस छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।  ड्रापर बैच की कक्षाएं मई एवं जून से शुरू हो रही हैं। संस्थान में लेवल टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध है और निर्धन एवं बेसहारा छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा का भी प्रावधान किया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App