चार महीने में सिर्फ 54 उड़ानें

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

 केलांग —रोहतांग दर्रे की बहाली के साथ ही प्रदेश सरकार की लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवा को अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। गत चार माह में हेलिकाप्टर की लाहुल-स्पीति के लिए मात्र 54 उड़ानंे ही हो सकी,जिस में करीब 1020 यात्रियों को ही लाहुल पहुंचाया गया। ऐसे में प्रदेश सरकार के हेलिकाप्टर की सेवा इस बार कबायलियों को कुछ रास नहीं आई है। सर्दियों में लाहुल की हवाई सेवाओं पर खुब हो हल्ला मचा लेकिन कबायलियों के शोर मचाने के बाद भी सरकार का हेलिकाप्टर अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही उड़ा। उड़ान समिति कुल्लू के पास जहा इस विंटर सीजन में करीब दो हजार लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें 1020 लोगों को ही लाहुल पहुंचाया जा सका। ऐसे में हवाई सेवाओं पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया,जिन के माध्यम से लाहुल विश्व के संपर्क में था। जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर से लाहुल-स्पीति के लिए शुरू हुई हवाई उड़ान चार अप्रैल तक होती रही। इस में अधिकतर समय लाहुल का हेलिकाप्टर वीवीआईपी ड्यूटी पर ही अपनी सेवाएं देता रहा। लिहाजा कबायलियों का गुस्सा कुल्लू में फूटता रहा। हेलिकाप्टर सेवाओं के चर्चा में रहने का एक कारण यह भी था कि उड़ानों का शेड्यूल रोजाना उड़ान समिति के पास तो पहुंच जाता था, लेकिन भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंच कबायलियों को ये बता दिया जाता था कि हेलिकाप्टर वीवीआईपी ड्यूटी के चलते आज लाहुल के  लिए नहीं उड़ पाएगा। ऐसा भी कई बार हुआ जब मौसम किसी और जिला का खराब होता था और उड़ान लाहुल की रद्द कर दी जाती थी। इसके अलावा लाहुल को उड़ने वाला हेलिकाप्टर कभी सर्विस तो कभी नए जगहों पर लैडिंग के ट्रायल पर व्यस्त रहा। लिहाजा कबायलियों ने लाहुल की उड़ानों के शेड्यूल पर भरोसा करना ही छोड़ दिया। बहरहाल लाहुल-स्पीति की उड़ानों ने इस विंटर सीजन में काबायलियों को राहत तो नहीं लेकिन परेशानी में जरुर डाले रखा। लोगों ने 13050 हजार फीट पर स्थित रोहतांग दर्रे को पैदल लांघ कर घर पहुंचना ज्यादा बेहतर समझा। उधर, उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि लाहुल-स्पीति की उड़ानों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार दो हजार के करीब आवेदन उड़ान समिति के पास लाहुल जाने के लिए लोगों ने किए थे, जिस में करीब 1020 लोगों को ही लाहुल पहुंचाया जा सका है।

आठ सौ लोगों ने लिए आवेदन वापस

इस विंटर सीजन में उड़ान समिति के पास करीब दो हजार लोगों ने कुल्लू से लाहुल जाने के लिए आवेदन किया था। हवाई उड़ानांे के नियमित न हो पाने के कारण तंग आ कर आठ सौ लोगों ने उड़ान समिति के पास से अपने आवेदन वापस मांग लिए थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App