चुंझाल के बाशिंदों का छलका सब्र

By: Apr 22nd, 2018 12:08 am

 फतेहपुर —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पंचायत दियाना के गांव चुंझाल के बाशिंदे विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले पेयजल के लिए लंबे समय से महरूम रह रहे हैं। ग्रामीणों को विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद राहत नहीं मिल पाई है, जिस कारण परेशान गांववासियों का विभाग द्वारा दिए जा रहे आश्वासनों के कारण सब्र का बांध टूट गया है। अब पानी न मिलने पर परेशान चुंझालवासी एक सप्ताह के भीतर स्थायी हल न मिलने पर धरना-प्रदर्शन करने के साथ .साथ चक्का जाम करेंगे। स्थानीय बुजुर्ग 100 वर्षीय व्यासो देवी, 80 वर्षीय दलीप सिंह, तोती देवी, कर्ण सिंह, प्रीतम सिंह, काकू राम, जोगिंदर सिंह, देसराज, पवन कुमार व शिमलो देवी सहित अन्य ने विभाग के खिलाफ  रोष प्रकट करते बताया कि उनके गांव के करीब 10 घरों को नाममात्र पानी मुहैया करवाया जा रहा है, जिस कारण उन्हें अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए जंगल में स्थित पुरानी बावड़ी से दूषित पानी लाना पड़ता है, जिसमें पूरा दिन बंदर नहाते व गंदगी डालते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर विभाग उनकी पेयजल लाइन को दूसरे गांव छत्राल से अलग कर दें या वहां पर कंट्रोल कर पानी दें, तो उनकी जरूरतें पूरी हो सकती हैं। लाइन पर पहले आने वाले गांव छत्राल में पानी का प्रेशर ठीक है, लेकिन विभागीय मिलीभगत कर वहां के लोगों ने कुछ वैद्य व कुछ अवैद्य कनेक्शन ले रखे हैं, जिस कारण उस गांव के आगे पानी पहुंच नहीं पाता है। हाल ही में गांववासियों ने एसडीएम फतेहपुर को भी लिखित ज्ञापन सौंपते राहत की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई राहत न मिली। विभागीय अधिशाषी अभियंता रजिंद्र ठाकुर से बात की, तो उन्होंने कहा कि गांववासियों की समस्या के स्थायी हल के लिए गांववासियों की राय पर गौर करते हुए राहत प्रदान की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App