चेहरे के बाल हटाने के उपाय

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

हल्दी फेस हेयर रिमूवर का सबसे अच्छा उपाय है। एक चम्मच हल्दी लें और उसमें इतना पानी मिलाएं कि गाढ़ा पेस्ट बन जाए। फिर यह लेप होठों के ऊपरी हिस्से में धीरे-धीरे लगाएं। आधा घंटे यह पेस्ट लगा रहने दें। फिर धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ कर दें।

नींबू और चीनी

दो नींबू के रस को निचोड़कर इसमें थोड़ा सा पानी और चीनी मिला लें। ऐसा करते हुए पतला पेस्ट बना लें। अब तैयार पेस्ट को जहां भी चेहरे पर बाल हों, वहां लगाएं। 15 मिनट तक लगाकर इसे पानी डालकर धो डालें।

दही और बेसन

काफी समय से बेसन और दही मिलाकर फेस हेयर रिमूवल किया जा रहा है। थोड़ा सा दही लेकर एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी मिलाकर लेप बना लें। पेस्ट को सूखने तक बालों वाले हिस्से पर लगाएं। सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर चेहरे के बाल साफ  करें। फिर चेहरा धो लें।

गेहूं का चोकर

चोकर भी बाल हटाने में फायदेमंद होता है। 3 चम्मच गेहूं के चोकर में 1 चम्मच गुलाब जल और एक बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब करें। इसे कुछ मिनट सूखने दें, फिर चेहरे को धो लें।

कच्चा पपीता

कच्चे पपीते में पैपेन नामक सक्रिय एंजाइम होता है, जो चेहरे के बाल उगना कम करने में मदद करता है। पपीते के पैक को बनाने के लिए दो चम्मच पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर पेस्ट बना लें। लगभग 15 मिनट इस पेस्ट से अपर लिप पर मसाज करके पानी से धोएं। इससे फेस हेयर हट जाते हैं।

अंडे की सफेदी

हल्के बालों को हटाने के लिए अंडे का सफेद वाला हिस्सा प्रयोग कर सकते हैं। एक अंडे का सफेद भाग निकालकर इसमें एक चम्मच आटा और चीनी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसको फेस हेयर पर लगा लें। इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो डालें।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App