छात्र सुरक्षा का जिम्मा उठाएं निजी स्कूल

By: Apr 21st, 2018 12:04 am

शिक्षा मंत्री बोले; कोई शिकायत आई तो होगी कार्रवाई, अभिभावक भी दें ध्यान

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभिभावक एसएमसी की ओर से आयोजित बैठक में नहीं आ पाते। यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षक भी अभिभावकों को उनके बच्चों की सुरक्षा को लेकर सही ढंग से नहीं समझा पाते। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को शिमला में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि व्यवस्तता के चलते ज्यादातर अभिभावक स्कूल में रखी जाने वाली बैठक के लिए साल भर नहीं आते, यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर हमेशा सवाल उठते हैं। वहीं निजी स्कूल प्रबंधनों को भी ये आदेश दिए हैं कि छात्रों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा वे उठाएं। अगर स्कूल वक्त के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई शिकायत आती है, तो इसमें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की ड्यूटी केवल स्कूल तक भेजने की ही न ले, बल्कि वे स्कूल में क्या कर रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई में कैसे हैं, रोजाना स्कूल में आ भी रहे हैं या फिर नहीं, इन सभी बातों का भी विशेष ध्यान रखें। शिक्षा मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस दौर में अभिभावक अपने कामों में इतना व्यस्त हैं कि वे अपने बच्चों की ओर ध्यान ही नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में स्कूल प्रबंधन कमेटी यानी की एसएमसी को मजबूत बनाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शिमला में निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग को सरकारी स्कूलों को बसें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

हर जिले में होगा कमेटी का गठन

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूल बस हादसों को रोकने के लिए हर जिला व उपमंडल में कमेटी का गठन किया जाएगा। जिला में उपायुक्त कमेटी के अध्यक्ष होंगे, तो वहीं उपमंडलों में एसडीएम को कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएगा। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर भी नजर रहेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App