जल्द घोषित हों परीक्षाओं के परिणाम

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

 नाहन —हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2016 में ली गई पोस्ट कोड 572 शास्त्री, पोस्ट कोड 569 एलटी व पोस्ट कोड 570 ड्राइंग मास्टर के अलावा पोस्ट कोड 484 के अंतिम रिजल्ट अभी तक घोषित न किए जाने से प्रदेश के हजारों अभ्यार्थी असमंजस मंे हैं। प्रदेश के हजारों बेरोजगारों ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से मांग की है कि इन परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं, ताकि रिजल्ट के इंतजार में बैठे हजारों अभ्यार्थियों को उनकी मेहनत का परिणाम मिल सके। बेरोजगार संघ जिला सिरमौर के रणवीर शर्मा, कपिल देव, प्रकाश चंद, दिनेश, रोशन लाल, मोती लाल, रतिराम, विनोद कुमार, यशपाल, सतपाल, प्रेम सिंह, विवेक, दीपिका, मोनिका, अनीता, ममता, मीरा देवी, बली देवी, विकेश, अनिल व विवेक आदि ने बताया कि कुछ पोस्ट ऐसी भी हैं जिनके मूल्यांकन की प्रक्रिया को छह माह से अधिक का समय हो चुका है, परंतु अंतिम रिजल्ट अभी तक नहीं दिया गया है। यही नहीं चयन बोर्ड द्वारा कभी विकल्प पत्र को गलत बताया जाता है तो कभी अन्य प्रमाण पत्र को गलत माना जाता है, जबकि उम्मीदवार स्वयं मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान तमाम दस्तावेज साथ रखते हैं। अभ्यार्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया की फाइलों को दो-तीन महीने में नहीं देख रहा है जिससे रिजल्ट समय पर नहीं आ पा रहा है। यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। यही नहीं शास्त्री का पिछली परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, जबकि इस वर्ष की परीक्षा की तिथि भी 20 मई निर्धारित कर दी गई है। ऐसे मंे बेरोजगार गत वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित न होने की वजह से आगामी परीक्षा की तैयारियां नहीं कर पा रहे हैं। बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार व अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर को चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर लंबित परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए गए तो बेरोजगार सड़कों पर उतरने को विवश हो जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App