जाखू मंदिर में चलाया सफाई अभियान

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

शिमला  —एसएफडी शिमला इकाई द्वारा शिमला ग्रीन शिमला अभियान के तहत पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में 8 कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जाखू के जंगलों की  सफाई की।   एसएफडी के इकाई संयोजक मुनीश वर्मा ने कहा कि शिमला में बहुत से पर्यटक आते है और वे  वहां पर कूड़ा कचरा इधर उधर फेंककर गंदगी फैलाते है। सफाई अभियान के दौरान भारी मात्रा में कागज, पानी की खाली बोतलें मिली है। जाखू की सौंदर्य छटा लोगों को अपनी और आकर्षित करती है पर गंदगी उसकी सुंदरता को ग्रहण लगा रही है।  शिमला शहर और पर्यटक काफी मात्रा में यहां घुमने जाते है। एसएफडी ने पर्यटकों से भी अपील कि वे अपना सहयोग देकर पर्यावरण को स्वच्छ रखें। पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है उसमे जनता को्र सहयोग करना चाहिए। शिमला में भी दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ रही है जो शिमला की प्राकृतिक छटा को ग्रहण लगा रही है। विश्व भर से लोग शिमला घूमने के लिए आते है पर कुछ स्थानों की गंदगी देख कर वो नराज होकर दोबारा नहीं आते।  सफाई अभियान में भाग सिंह, अंशुल, रम, योगराज आदि कार्यकताओं ने भाग लिया।

मशोबरा में भी चला सफाई अभियान

मशोबरा में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट वार्ड पाषर्द शेलेंद्र चौहान सहित स्थानीय लोगों में भाग  लिया। इस दौरान क्षेत्र के आस-पास की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर स्थानीय पाषर्द ने मशोबरा से ऑकलैंड स्कूल और तारा हॉल स्कूल तक बस सुविधा मुहैया करवाने की मांग की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App