जादूगर बीके सरकार ने दिखाए करतब

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —जादू भारत की प्राचीन कला है, जो , हाथ की सफाई और वैज्ञानिक समावेश है। यह नजरों का धोखा है, जिसके माध्यम से लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया जाता है तथा यह सिर्फ कला है। जादू प्राचीन कला तो है, लेकिन अनदेखी के चलते यह कला भारत में विलुप्त हो रही है, जबकि भारत की कला को विदेशों में खूब प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में मात्र 150 जादूगर हैं, जो इस कला को जीवित रखे हुए हैं। यह बात जादूगर बीके सरकार ने नालागढ़ में अपने शो शुरू होने से पहले कही। नालागढ़ के पार्क व स्टेडियम में शनिवार को मैजिक शो शुरू हो गया है। शो के दौरान जादूगर बीके सरकार ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर दर्शकों को दंग कर दिया। वह यहां एक पखवाड़े तक लोगों का मनोरंजन करेंगे। जादूगर बीके सरकार मशहूर जादूगर शंकर के शिष्य है। बीके सरकार ने कहा कि इस कला के माध्यम से जहां लोगों को ढोंगी बाबाओं के आडंबरों से जागरूक करना है, वहीं कन्या भ्रूण हत्या व स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र से पिछले पंद्रह वर्षों से जादू की कला का कार्य कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अब तक करीब 20 हजार से ज्यादा शो कर चुके है। वह अपने गुरु जादुगर शंकर की प्रेरणा से यहां तक पहुंचे हैं और उन्हें वर्ष 2008 में आगरा में आयोजित मैजिशियन कांफ्रेन्स में उन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में मैजिक शो के दौरान  इंद्रजाल, काबूल देश का मीना बाजार, मिश्र की राजकुमारी और देश भक्ति से प्रेरित कलाएं देखेने को मिलेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App