जियो ला रहा सिम कार्ड वाला लैपटॉप

By: Apr 13th, 2018 12:04 am

रिलायंस जियो ने पहले 4जी वीओएलटीई के साथ भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसके बाद पिछले साल 4जी फीचर फोन लांच करने के साथ ही कंपनी ने एक नया मुकाम हासिल किया। लाइफ सीरीज़ के स्मार्टफोन पहले ही बाजार में मौज़ूद हैं। अब कंपनी की तैयारी है सिम कार्ड वाला लैपटॉप लांच करने की। जी हां, सिम कार्ड वाले लैपटॉप के साथ रिलायंस जियो अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाने की है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो वाली जियो अमरीका की बड़ी चिप निर्माता क्वालकॉम के साथ बातचीत कर रही है। ये लैपटॉप विंडोज-10 आपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाजार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लांच किया जाएगा। क्वालकॉम पहले ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही है। क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सीनियर डायरेक्टर ने कहा कि हम जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं। वे हमसे डिवाइस लेकर इसे डेटा और कॉन्टेंट के साथ बंडल कर सकते हैं। इसके अलावा, चिपनिर्माता ब्रैंड स्माट्रोन के साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी वाले स्नैपड्रैगन 835 वाले लैपटॉप लाने पर भी बात कर रही है। स्मार्ट्रोन ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। बता दें कि जियो पहले ही देशभर में अपनी सिस्टर कंपनी रिलायंस रिटेल के जरिए वाईफाई डॉंगल्स, लाइफ स्मार्टफोन्स और 4जी फीचर फोन बेचती है। काउंटरपॉइंट के डेटा के मुताबिक, भारत में करीब पचास लाख लैपटॉप हर साल बेचे जाते हैं। इनमें से अधिकतर को होम या पब्लिक वाई-फाई के जरिए कनेक्ट किया जाता है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App