ज्यादा किराया वसूला तो सील होंगे होटल

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

 मनाली —समर सीजन में आने वाले सैलानियों से कोई भी होटल संचालक मनमर्जी से होटल के कमरे के दाम नहीं वसूल पाएगा। अगर कोई सैलानियों से तय दाम से ज्यादा मांगेगा, तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने होटल संचालकों को साफ कह दिया है कि आने वाले दिनों में अगर किसी ने नियमों को ताक में रख सैलानियों को चूना लगाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं विभाग होटल का पंजीकरण भी रद्द कर सकता है या फिर जुर्माना किया जा सकता है। यहां बता दें कि मनाली में जहां विभाग के पास 591 होटल रजिस्टर हैं, वहीं कई ऐसे छोटे होटल भी हैं, जो सीजन के दौरान सैलानियों से उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कमरों के अधिक दाम वसूलते हैं, जिससे घाटी के पर्यटन व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है। लिहाजा अब इस समर सीजन में सैलानियों को चूना लगाने वालों के खिलाफ पर्यटन विभाग ने कार्रवाई का मन बनाया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मनाली के अलावा जिला के अन्य पर्यटक स्थल, जिनमें मणिकर्ण, कसोल, कुल्लू में भी अकसर समर सीजन के दौरान सैलानियों से कुछ लोगों द्वारा तय दाम से अधिक कमरों का किराया लिया जाता है, जिसकी विभाग को पिछले कुछ वर्षों से सीजन के दौरान शिकायतें भी मिलती हैं। ऐसे में विभाग ने इस समर सीजन में किसी को भी न बख्शने का मन बनाया है। विभाग के सख्त तेवर देखते हुए अब उन होटल संचालकों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, जो नियमों को हमेशा ठेंगा दिखाते थे। जिला में समर सीजन शुरू हो चुका है, लिहाजा पर्यटन विभाग अब घाटी के उन सभी स्थलों पर अपनी नजर रखे हुए है, जहां सैलानियों का जमावड़ा अधिक लगा रहता है। विभाग ने अपने फील्ड में तैनात अधिकारियों को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समर सीजन में किसी भी सैलानी को होटल संबंधित अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो वे विभाग के अधिकारियों को बता सकते हैं। विभाग ने मनाली स्थित अपने पर्यटक सूचना केंद्र में भी इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि विभाग ने होटल कारोबारियों को साफ कहा है कि जो दाम तय किए गए हैं, उन्हीं दामों पर होटलों के कमरों को किराए पर दें। उन्होंने कहा कि विभाग समर सीजन के अंत तक अपनी टीम के साथ कभी भी कहीं पर भी दस्तक दे सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा दिलाना विभाग का मकसद है। ऐसे में विभाग का यह प्रयास है कि वह कुल्लू -मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App