टावर लाइन में धमाके, जंगल जला

By: Apr 21st, 2018 12:07 am

धारभरथा में  चिंगारियां निकलने पर फैली आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

स्वारघाट – शुक्रवार  दोपहर करीब एक बजे वन परिक्षेत्र स्वारघाट के तहत धारभरथा जंगल से गुजरी टावर लाइन में बड़ा धमाका होने के बाद निकली चिंगारियों से आग भड़क गई। इससे चीड के पेड़ों सहित अन्य जंगली पौधे जलकर राख हो गए और सैकड़ों जीव बेघर हो गए। आगजनी की इस घटना में ग्रामीणों, वन विभाग के कर्मचारियों, स्थानीय पुलिस कर्मियों व बीएसएनएल कर्मियों ने सुंयक्त प्रयास से धारभरथा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज को जलने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जब तेज अंधड़ व तूफान चला हुआ था, तभी धारभरथा के जंगल से गुजरी टावरलाइन में अचानक एक बड़ा धमाका हुआ और धमाके से निकली चिंगारियों से जंगल में आग भड़क गई। तेज आंधी होने के चलते आग कुछ ही पल सारे जंगल में फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने जब आग को देखा तो तुरंत बुझाने के लिए दौड़े और  बीएसएनएल कर्मियों, वन विभाग, पुलिस व नयनादेवी फायर स्टेशन में फोन कर सूचित किया। संयुक्त प्रयासों से टेलीफोन एक्सचेंज और वहां लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर को बचा लिया। इसके बाद सभी विभागीय कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।  इसके बाद इंद्रदेव ने भी ग्रामीणों का साथ दिया और बारिश की फुहारों ने बची आग को बुझा दिया, लेकिन आग बुझाने के बाद भी चीड के पेड़ सुलगे रहे थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App