टेंडम फ्लाइट के फिक्स होंगे रेट

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 बैजनाथ —पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी विलिंग में अब टेंडम उड़ान करवाने वाले पायलट पर्यटकों से मनमाने रेट नहीं वसूल पाएंगे। वह कितना पैसा एक उड़ान करवाने का लेंगे इसका फैसला अगले एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। यह निर्णय पैराग्लाइडिंग के लैडिंग स्थल क्योर में एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस मौके पर 100 के करीब पायलट मौजूद थे। इस बैठक में 13 सदस्यों वाली कमेटी का भी गठन किया गया। इसके अध्यक्ष एसडीएम विकास शुक्ला होंगे। वहीं साडा के सुपरवाइजर रणविजय को सचिव व 11 पायलटों जो वर्षों से पैराग्लाइडिंग करते आ रहे हैं। रणविजय पैराग्लाइडिंग की हर गतिविधि से सर्वगुण संपन्न हैं। अब यह ही टेक्निकल कमेटी खराब मौसम होने पर किसी भी पायलट को उड़ान नहीं भरने देगी। किसके पास लाइसेंस है उसका पैराग्लाइडिंग सही हालत में है या पायलट नशेड़ी तो नहीं है। इसकी हर पायलटों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी पायलट मनमाने ढंग से पर्यटकों की जान जोखिम डालकर, खराब मौसम में टेंडम उड़ान करवाता है व उस टेक्नीकल कमेटी के आदेशों की अवहेलना करता है, तो उस पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। साथ ही उसका ग्लाइडर जब्त किया जाएगा। सात दिनों तक उड़ान भरने पर उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बैठक में पायलटों ने मुद्दा उठाया कि जब भी धर्मशाला में किसी भी तरह के क्रिकेट मैच होते हैं, तो सुरक्षा की दृष्टि का हवाला देकर बिलिंग में उड़ानों पर रोक लगा दी जाती है। इस बारे में एसडीएम ने कहा कि वह इस बारे में जिला प्रशासन से बात करेंगे। बीड़ से बिलिंग जाने पर कितना ग्रीन टैक्स लगेगा, उसका फैसला भी एक सप्ताह तक कर दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App