डीडीएम कालेज बनाएगा डाक्टर-इंजीनियर

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक – डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी और डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा अपार सफलता के बाद डीडीएम अकादमी का शुभारंभ किया गया है। संस्थान के संस्थापक चंचला देवी और नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अपने बच्चों को डाक्टर अथवा इंजीनियर बनाना है तो डीडीएम अकादमी में कोचिंग हेतु प्रवेश दिलाएं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपने बच्चों पुलिस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में भर्ती करवाने के इच्छुक हैं, तो कोचिंग हेतु संपर्क करें। उन्होंने बताया कि दस जमा एक और दस जमा दो के विद्यार्थियों के लिए दो वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें जेईई मैन और एडवांस्ड के अतिरिक्त नीट, यूजी, एम्स और एनडीए की विशेष कोचिंग क्लासेज को किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और कोटा राजस्थान जाने की जगह घर द्वार पर ही सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि बीएससी, ग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और नर्सिंग के एंट्रेंस एग्जाम हेतु कोचिंग का प्रंबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग, स्टडी मैटीरियल और नोट्स उपलब्ध करवाएं जाएंगे, ताकि क्षेत्र के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का भी अपने बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर इत्यादि बनाने का सपना साकार हो सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App