डीडीएम साई कालेज में मशरूम उत्पादन पर जोर

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

नादौन  – डीडीएम साई कालेज कल्लर जलाड़ी में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय एन्वायरमेंटल कनसर्न एंड ससटेनवल डिवेल्पमेंट रहा। सेमिनार में आए हुए अतिथियों को संस्थान द्वारा टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के प्रशासनिकअधिकारी राजेश कपिल व आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व  प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना व प्रदेश विश्वविद्यालय कुल गीत से की गई। इस सेमिनार में मुख्यातिथि डा. रोमेश कौंडल ने शिरकत की। इसके अलावा आए हुए विषय विशेषज्ञ नरेंद्र परमार (निदेशक गैटरिजल्ट एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कनसल्टेंट आस्ट्रेलिया), अश्वनी कुमार (प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय बंगाणा), प्रदीप कुमार (वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा), डा. पुनीत पुरी व डा. दीपक वाधवान (स्नातकोतर जीव विज्ञान विभाग डीएवी कालेज जालंधर) व डा. ओम प्रकाश शर्मा (एक्स रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वद्यिलय पालमपुर) भी उपस्थित रहे। सेमिनार के शुरू में नरेंद्र परमार ने जीवन में अभिप्रेरणा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उनका मानना था कि अभिप्रेरणा का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है और यह सफलता की कुंजी है। परमार ने जागृति यूथ सेंटर संस्था की ओर से पांच हजार रुपए का चेक कालेज को दिया। इस सेमिनार में डा. पुनीत पुरी ने औद्योगिकरण तथा घरेलू अपव्यय का प्रबंधन के बारे में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। प्रदीप कुमार ने मशरुम की पैदावार तथा उनकी किस्मों के बारे में विस्तापूर्वक बताया। अश्वनी कुमार ने साइंटिफिक टेक्नोलॉजी एन्वायरमेंट एंड ससटेनवल डिवेल्पमेंट के विषय पर अपने विचारों को साझा किया। डा. दीपक वाधवान ने जैव विविधता के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनके अलावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर सहित विभिन्न कालेजों से आए हुए अध्यापकों व प्रशिक्षुओं ने इस विषय के ऊपर अपने विचारों को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि डा. रोमेश कौंडल ने सभी विषयों को सही मानते हुए उनके द्वारा बोले गए शब्दों की प्रशंसा की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App