तिरंगे के अपमान पर हो कड़ी कार्रवाई

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

ब्रिटेन के माफी मांगने के बाद भी भारत की नाराजगी कायम

नई दिल्ली— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन दौरे के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान तिरंगा फाड़े जाने पर भारत ने शुक्रवार को कड़ी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही, भारत ने कहा कि वह ऐसी उम्मीद करता है कि ब्रिटेन की सरकार इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई समेत कड़ा एक्शन लेगी। इस घटना को लेकर भारतीय उच्चायोग की तरफ से कड़े विरोध के बाद गुरुवार को ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी थी। यह घटना पार्लियमेंट स्क्वायर में उस वक्त हुई, जब प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता कर रहे थे और उसके बाद कॉमनवैल्थ हैड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग से पहले उन्हें भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करना था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर, जो घटना हुई है, उसके लेकर हम काफी दुखी है। ब्रिटेन ने इस घटना को लेकर उच्च स्तर पर माफी मांगी है। अथॉरिटी की तरफ से नोटिस किए जाने के बाद फौरन झंडा को उसकी जगह पर रिप्लेस कर दिया गया। हम कानूनी कार्रवाई समेत उन लोगों पर कड़ा एक्शन चाहते हैं, जो इस घटना के लिए न सिर्फ ग्राउंड में मौजूद थे, बल्कि जिनका हाथ इस कृत्य के पीछे भी था। भारत के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन करने वाले कैम्पेन ग्रुप सिख फेडरेशन (यूके) ने कहा कि भारत ने इस घटना पर बढ़ा-चढ़ाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App