तीन जिंदगियां बचाने को दौड़े सुनील

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —दुनिया के ख्याति प्राप्त मैराथन धावकों की श्रेणी में शामिल हो चुके सुनील शर्मा इन दिनों अपनी एक महत्त्वपूर्ण रन की तैयारी छोड़ किडनी व दिल के तीन मरीजों के इलाज के लिए चैरिटी मैराथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उक्त ख्याति प्राप्त धावक द्वारा संगड़ाह में प्रोमो रन की गई। हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा बस अड्डा परिसर से इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुनील की गरीब परिवारों मरीजों के इलाज के लिए चंदा जुटाने की मुहिम की तारीफ की तथा उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया। बस अड्डा परिसर से विश्राम गृह संगड़ाह तक सुनील शर्मा के साथ उक्त मैराथन में सिरमौर के शिलाई से संबंध रखने वाली पैसापोलो की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी लक्ष्मी शर्मा, राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में दो मेडल जीत चुके संगड़ाह के धावक वीरेंद्र सिंह व प्रो. रवि सहित दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए। दौड़ के बाद विश्राम गृह संगड़ाह में आयोजित विधानसभा अध्यक्ष के एक कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों व अधिकारियों ने अपने जिला के किडनी व हार्ट के मरीजों के लिए दिल खोलकर चंदा राशि जुटाई। कस्बे में पहली बार मरीजों के इलाज के लिए आयोजित मैराथन से लोग काफी उत्साहित दिखे तथा स्थानीय दुकानदारों ने भी हजारों की चंदा राशि जुटाई। ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में सुनील शर्मा व उनके साथ मौजूद पैसापोलो फिनिश बेसबॉल खिलाड़ी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व पांवटा साहिब, कफोटा, शिलाई, रोनहाट व हरिपुरधार आदि जगहों में भी लोगों से भरपूर सहयोग मिला।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App