तुर्की में समय से पहले होंगे चुनाव

By: Apr 20th, 2018 12:02 am

अंकारा — तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने एक साल से भी अधिक समय पहले चुनाव की घोषणा की है। श्री एर्दोगन ने घोषणा की कि संसदीय और राष्ट्रपति के चुनाव 24 जून को होंगे। उन्होंने कहा कि नेशनलिस्ट एमएचपी पार्टी प्रमुख देवलेट बचेली से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले श्री बचेली ने समय से पहले चुनाव कराए जाने की संभावन व्यक्त की थी। हालांकि यहां चुनाव नवंबर 2019 में होना था। मुख्य विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी के प्रवक्ता बुलेंट तेजकन ने कहा कि देश में जारी आपातकाल को तत्काल हटा लेना चाहिए। आपातकाल के दौरान चुनाव नहीं कराया जा सकता है। गौरतलब है कि तुर्की ने सैन्य तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद 20 जुलाई, 2016 को देश में आपातकाल लगा दिया था। इस तख्तापलट की कोशिश के लिए निर्वासित धर्मगुरु फतुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App