थापली गांव को 14 पुलों की सौगात

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

पंचकूला में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समारोह में बोली विधायक लतिका शर्मा

पंचकूला— शिक्षित व्यक्ति ही सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण स्कीमों का समय पर लाभ उठाता है क्योंकि उन्हें इन स्कीमों की जानकारी होती है। अशिक्षित व्यक्ति जानकारी के अभाव में लाभ उठाने से वंचित रह जाता है। इसलिए हमें अपने बच्चों को विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए। ये बात कालका विधायक लतिका शर्मा ने खंड मोरनी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव थापली में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने मोरनी क्षेत्र के चहुमुखी विकास के पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है। इस क्षेत्र में सड़कों, पीने का पानी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 14 पुलों का निर्माण करवाया है। उन्होंने थापली को मिडल स्कूल से सीनियर सेकेंडरी बनाने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का विशेषतौर पर आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही दूर.दराज से स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए मैक्सीकैब की व्यवस्था भी करवाई गई है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री तीन बार मोरनी में आए और उन्होंने मांधना स्कूल में अपना जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र की 110 ढ़ाणियों में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य चल रहा है और शीघ्र ही उन्हें प्रकाशमय किया जाएगा। विधायक ने कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साढ़े तीन वर्षों में इतना विकास करवायाए जितना की गत सरकारों में 60 वर्षों में भी नहीं करवा पाई। आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार समान रूप से प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि नवा नगर व गांव गडी के स्कूल का दर्जा भी बढ़ाने की दिशा में प्रयास जारी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में अध्यापकों की संख्या बढ़ी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App