दस लाख से बनेगा कनेड पंचायत भवन

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

धर्मशाला – प्रदेश सरकार स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू करेगी। किशन कपूर ने कनेड में पंचायत भवन के निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। कनेड़ में झकरेहड़ सड़क निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप धर्मशाला को विकास का आदर्श बनाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को उचित मूल्य की दुकानों पर सबसे बढि़या गुणवत्ता के खाद्य उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। डिपुओं में बढि़या गुणवत्ता के चावल, आटा, दालें तथा चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री ने उथड़ाग्रां व कनेड़ में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याएं पानी, बिजली तथा सड़कों से संबंधित थी। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत उथड़ाग्रां बूथ अध्यक्ष स्वरूप सिंह तथा कनेड के प्रधान प्रीतम चंद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, महामंत्री कैप्टन बृज लाल, जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, पार्षद वीरू वालिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केके कौशल, अधिशाषी अभियंता संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति सीपी जिस्टू, एरिया प्रबंधक खेम चंद, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, भू-संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गौरव महाजन, तहसीलदार संजीव नेग, एसडीओ आईपीएच विपिन कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनिल नागपाल, एसडीओ विद्युत विभाग सुरेश कौंडल, तहसील कल्याण अधिकारी रमेश, सुरेंद्र कुमार, गुलशन, पुरुषोत्तम चंद, यशपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App