दिन में जल रही हाई मास्ट लाइटें

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नगर परिषद द्वारा शहर में लगाई गई हाई मास्ट लाइटें दिन में ही जल रही है, जिससे बिजली का जमकर दुरुपयोग हो रहा है, वहीं परिषद को भी बिल के रूप व्यर्थ का ही बिल देना पड़ रहा है। परिषद इन हाई मास्ट लाइटों का टाइमर का समय बदलवा नहीं पाई है, जिससे ये लाइटें शाम को धूप के समय में ही जल उठती है। उपमंडल प्रशासन की पहल पर बीबीएनडीए द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से नालागढ़ शहर में लगाई हाई मास्ट लाइटें भी दिन में जल जाती है। दिन में वेबजह लाइटें जलने से जहां बिजली का दुरुपयोेग हो रहा है, वहीं परिषद को बिल के रूप में व्यर्थ का चूना लग रहा है। बताया यह जा रहा है कि इन हाई मास्ट लाइटों के टाइमर सर्दियों के अनुरूप लगाए गए है, जिसके चलते ये जल्दी जल उठती हैं और बंद भी उसी के अनुरूप हो जाती है। जानकारी के अनुसार प्रशासन की पहल पर बीबीएनडीए के माध्यम व पर्यटन विभाग के सहयोग से नगर परिषद द्वारा संचालित नालागढ़ शहर में आठ हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं। शहर में रोपड़ चौक के अलावा शीतला माता चौक, बीडीओ कार्यालय के समीप, दुर्गा माता मंदिर के पास, रामशहर चौक, रामलीला मैदान, चोये वाले मंदिर के समीप और पार्क व स्टेडियम में यह हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं, लेकिन इनमें कइयों में टाइमर सेट न होने से यह दिन छिपने से पहले जल जाती है। बताते हैं कि एक हाईमास्ट लाइट का करीब हजारों रुपए की बिल की अदायगी करनी पड़ती है, लेकिन दिन में ही हाई मास्ट लाइटें जलने से बिजली की कंजपशन अधिक होने से परिषद को ही नुकसान वहन करना पड़ रहा है। शहर में दूधिया रोशनी की चकाचौंध और लोगों को रात्रि के अंधेरे से निजात दिलाने के लिए यह हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गई है, लेकिन समय पर इनके न जलने से इनके लगाने का औचित्य पूरा नहीं हो रहा है। नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है और इन हाई मास्ट लाइटों का टाइमर चेंज करवाया जाएगा, ताकि ये समय पर ही जले।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App