दिल्ली जू में प्रिया को देखने की होड़

By: Apr 19th, 2018 12:04 am

दिल्ली जू में 24 वर्षों से एक बाघिन कई लोगों के लिए मुख्य आकर्षण है। अगर आप इस चिडि़याघर में कई बार इसी बाघिन को देखने पहुंचे हैं और फिर जाने वाले हैं तो पहले और अब की इस बाघिन में आप तुरंत अंतर कर पाएंगे। प्रिया नाम की यह बाघिन इस चिडि़याघर की सबसे बूढ़ी बाघिन है। ज़ू में औसतन एक बंगाल टाइगर औसतन जितने साल गुजार सकता है, प्रिया उस औसत को पार कर चुकी है। प्रिया के दांत अब उतने पैने नहीं रहे कि वह मांस के टुकड़े को उस तरह चबाकर खा सके, जिस तरह सालों पहले खा लेती थी। अब हर दोपहर प्रिया को स्पेशल चिकन या मटन सूप परोसा जाता है। प्रिया को इस चिडि़याघर में 25 साल पूरे होने को हैं, अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द बाहर बोर्ड लगाएंगे, जिस पर प्रिया की लाइफ स्टोरी लिखी होगी, ताकि यहां पहुंचने वाले लोग आकर्षित हों और देर तक प्रिया को देख सकें। दिल्ली चिडि़याघर की डायरेक्टर रेणु सिंह ने कहा कि प्रिया देशभर के ज्यादातर बाघों से ज्यादा जी चुकी है। हमें उसकी डाइट में बदलाव करना पड़ा और हम उसे खुले में ज्यादा देर तक नहीं रखते ताकि उसे फिट और स्वस्थ रखा जा सके। पहले प्रिया को खाने में रेड मीट दिया जाता था, जिसकी जगह अब चिकन-मटन सूप ने ले ली है। चिडि़याघर के विजिटर्स के लिए मुख्य तौर पर सफेद बाघ आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन रेणु सिंह ने कहा कि हम प्रिया के बारे में जानकारी देकर उसके प्रति भी लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम कई बोर्ड्स पर सिर्फ प्रिया के बारे में डिटेल दे रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App