दुकानों पर ताला सड़कों पर हल्ला

By: Apr 3rd, 2018 12:20 am

शिमला – एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को शिमला, चंबा, पांवटा, धर्मशाला, कुल्लू में अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा भारत बंद के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया गया। शिमला में विरोध के चलते दोपहर तक बाजार बंद रहा। इस दौरान विभिन्न संगठनों के बैनर तले लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और एक्ट में किए गए फेरबदल के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग उठाई गई। शिमला में विशाल विरोध प्रदर्शन के चलते दोपहर करीब तीन बजे तक बाजार बंद रहा। एक्ट को प्रभावहीन बनाने के विरोध में जहां लोगों ने जमकर नारेबाजी की, वहीं गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शिमला के पुराने बस अड्डे के पास चक्का जाम भी किया। प्रदर्शनकारियों ने कृष्णानगर से शेर-ए-पंजाब तक रोष रैली भी निकाली। रैली के बाद अनुसूचित जाति संगठनों के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा और एक्ट में किए गए संशोधन के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग उठाई। शिमला के साथ चंबा, कुल्लू, धर्मशाला और पांवटा से भी अनुसूचित जाति संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। शिमला में बाजार बंद होने के चलते जनता को दिक्कतें झेलनी पड़ी। सामान खरीदने के लिए लोगों को दोपहर तक की प्रतीक्षा करनी पड़ी।

पीडि़तों को नहीं मिल पाएगा न्याय

बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतपाल मट्टू ने कहा कि एक्ट में संशोधन से दलित और शोषित वर्ग को उचित न्याय नहीं मिल पाएगा, क्योंकि अधिनियम के कमजोर कानून से अपराधी के हौसले बुलंद होंगे, उसे कोई डर नहीं होगा। इससे समाज के शोषित वर्ग के विरुद्ध अत्याचार के मामले और ज्यादा बढ़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App