देश-दुनिया में तनाव-टकराव का माहौल

By: Apr 22nd, 2018 12:04 am

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने इशारों-इशारों में सुनाई खरी-खरी

पटना — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज देश-दुनिया में तनाव और टकराव का माहौल बना हुआ है। हम लोगों को इससे निकलना होगा और सकारात्मक मानसिकता के साथ काम करना होगा। पटना के तारा मंडल प्रेक्षागृह में दो दिवसीय ‘बिहार संवादी’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने बिहार के पुरातात्विक अवशेषों और समृद्ध सांस्कृतिक संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ लोग लगे रहते हैं कि टकराव पैदा करो, झगड़ा लगाओ। झंझट और टकराव होगा जिससे तात्कालिक रूप से कुछ लोगों को लाभ मिल जाएगा, लेकिन हम लोग तो पिछले 12 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। काम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हम लोगों का प्रयास यही रहा है कि समाज में प्रेम और सद्भावना का माहौल हो। नीतीश ने दो दिवसीय ‘बिहार संवादी’ कार्यकम में शामिल विषयों का जिक्र करते हुए कहा कि इसके साथ साथ समाज में कटुता का माहौल खत्म हो। तनाव का माहौल समाप्त हो। प्रेम का और भाईचारा और सद्भावना का माहौल हो। न धार्मिक और न ही जातीय भेदभाव हो, हर प्रकार से सभी के बीच सदभावना का वातावरण हो। नीतीश ने कहा कि संप्रदायिक सदभावना और सामाजिक सौहार्द हो, इसके लिए इस प्रकार का संवाद आयोजित कीजिए। नीतीश ने अपनी सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ उठाए गए कदमों का जिक्त्र करते हुए कहा कि अगर विकास को प्रभावी बनाना है तो समाज सुधार के लिए भी काम करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App