देश भर में कांगड़ा जिला नंबर वन

By: Apr 22nd, 2018 12:06 am

पीएमएवाई  के तहत मिला एक्सीलेंस अवार्ड, पीएम नरेंद्र मोदी ने डीसी किए पुरस्कृत

धर्मशाला— प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हिल्स स्टेट कैटेगिरी में देश भर में पहला स्थान हासिल करने पर जिला कांगड़ा को एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 12वें नागरिक सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीसी संदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्य के लिए जिला कांगड़ा को 10 लाख रुपए केंद्र सरकार से इनाम के तौर पर दिए गए हैं।   प्रदेश के सबसे बडे़ जिला कांगड़ा ने पीएमएवाई के तहत गरीब परिवारों को 776 घर समय से पूर्व बनाकर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस योजना में कांगड़ा को केंद्र सरकार ने छह माह में तैयार करने का भी लक्ष्य दिया था, लेकिन कांगड़ा की टीम ने  इस कार्य को तीन माह के भीतर पूरा कर केंद्र को आनलाइन रिपोर्ट सौंप दी थी। देश के सभी राज्यों में गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया था,जिसमें बेहतरीन व निर्धारित समय से पूर्व हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला ने कर दिखाया था।  डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने देश भर से आए अधिकारियों व उच्च अधिकारियों के समक्ष इस कार्य को निर्धारित समय से पूर्व पूरा करने के लिए टीम मेहनत व प्लानिंग की विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की। इस दौरान उन्होंने पंचायत से लेकर परियोजना अधिकारी के प्रयासों और टीम के कार्य की प्रस्तुति देकर देश भर के अधिकारियों को अपनी सफलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संदीप कुमार ने कहा कि भविष्य में भी सभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रंितशत लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना तय करने के लिए इसी प्रकार से कार्य जारी रहेगा। उन्होंने योजना को लागू करने के गंभीर प्रयासों के लिए पूर्व में कांगड़ा के जिलाधीश रहे सीपी वर्मा का भी आभार जताया।

प्रधानमंत्री ने देखी डाक्यूमेंटरी

जिला कांगड़ा में बेहतरीन तरीके व रिकार्ड समय में तैयार किए गए गरीब परिवारों के लिए बनाए गए नए आशियानों की डाक्यूमेंटरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश भर के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान दिखाई गई। देश भर में मॉडल के रूप में पेश की गई डाक्यूमेंटरी में जिला कांगड़ा के बेहतरीन कार्यों की डिटेल भी दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App