दौड़ेंगे देश-विदेश के धावक 

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

धर्मशाला – महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जिला कांगड़ा में अल्टीमेट सर्वाइवल कैंपसाइट एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रदेश सहित देश-विदेश से भी धावक भाग लेंगे। महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में आयोजकों के पास विभिन्न स्थानों से 100 से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। विभिन्न वर्गों में होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताआें को नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही आयोजकों द्वारा महिलाआें-युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए एक निःशुल्क सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।   गुरुवार को धर्मशाला में अल्टीमेट सर्वाइवल कैंपसाइट के निदेशक मेजर आरसी शर्मा, स्ट्रीट लेवल अवेयरनेस प्रोग्राम की फाउंडर मृगंका डढवाल, फोर्टिस अस्पताल से डा. मेहता ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि ज्वालामुखी के जजवाड़ में 22 अप्रैल को महिला सुरक्षा के विषय को लेकर एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ 32, 16 तथा दस किलोमीटर की होगी। साथ ही 26 किलोमीटर की वॉक भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के यूथ में एडवेंचर के प्रति जागृति लाने, वूमन सेफ्टी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताआें को दो लाख रुपए तक के इनाम बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पूर्व 21 अप्रैल को महिला सुरक्षा पर एक निःशुल्क सेह्यिमनार भी आयोजित किया जाएगा।  दौड़ में भाग लेने के लिए एक हजार रुपए आवेदन फीस रखी गई है। हिमाचल के प्रतिभागियों के लिए यह फीस 500 रुपए रहेगी तथा महिलाआें व युवतियों के लिए यह बिलकुल निःशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि इस दौड़ के लिए जम्मू, उधमपुर, पठानकोट तथा योल के जवानों से भी संपर्क किया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App