धर्मशाला में ऊर्जा मंत्री ने फहराया तिरंगा

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —71वें हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस मैदान धर्मशाला में किया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला स्तरीय कार्र्यक्रम में नूरपुर हादसे की दुखद घटना के कारण कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।   ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की टुकडि़यों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज विशिष्ट मेहमान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के गठन में योगदान देने वाली महान विभूतियों का स्मरण कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। श्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपने अस्तित्व में आने के बाद विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज प्रदेश को देश में पहाड़ी विकास का आदर्श माना जाता है। उन्होंने कहा कि मंडी में 55 करोड़ रुपए की लागत से ‘क्लस्टर विश्वविद्यालय’ स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र नामक नई योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है।  ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर मार्च पास्ट के प्रतिभागियों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों एवं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक हासिल करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।   अनिल शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।

दो मिनट का मौन

ऊर्जा मंत्री ने नूरपुर बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने सभी प्रदेशवासियों को गहरा सदमा दिया है।  इस मौके पर हादसे में मारे गए बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, निर्वासित तिब्बत सरकार के वित्त मंत्री कर्मा ईशे, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, जिला भाजपा अध्यक्ष संजय चौधरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में जिलावासी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App