धर्मशाला में बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

धर्मशाला – किशन कपूर शुक्रवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत धर्मशाला में मनाए गए उज्ज्वला दिवस के तहत आयोजित एलपीजी पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए। वहीं योजना के तहत जिलेभर में करीब 1 हजार कनेक्शन जारी किए गए। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और देश भर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल,  जिला समन्वयक उज्ज्वला अतुल भारद्वाज, हिंदोस्तान पैट्रोलियम से राहुल एंगुराना, पार्षद वीरू वालिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, सहमीडिया प्रभारी राकेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति सीपी जिस्टू, कैप्टन पुरुषोतम सहित अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App