नवोदय प्रवेश परीक्षा कल… एडमिट कार्ड जारी

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शिक्षा विभाग ने परीक्षा तैयारियों को लेकर बनाई रणनीति

धर्मशाला – नवोदय विद्यालय पपरोला में छठी कक्षा में दाखिला प्राप्त करने के लिए जिला भर के 14 परीक्षा केंद्रों में 21 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला भर के उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करवाए हैं, उन्हें ऑनलाइन लोकमित्र केंद्र से एडमिट कार्ड मिल सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके दर्शाए गए पते के अनुसार एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। नवोदय प्रवेश परीक्षा को सही से करवाने के लिए गुरुवार को उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला में तैयारियों की समीखा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दीपक किनायत ने की, जबकि नवोदय पपरोला-बैजनाथ की प्रधानाचार्या सुषमा गोस्वामी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। बैठक में 14 परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों ने भी भाग लिया। शनिवार को साढ़े 11 से डेढ़ बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को सही तरीके से संचालित करवाने के लिए योजना बनाई गई। उधर,  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दीपक किनायत ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं हुए हैं, वे अपने आईडी कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर भी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App