नशे के कारोबार पर लगेगी लगाम

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर —पब्लिक पुलिस एसोसिएशन हमीरपुर की बैठक पुलिस थाना परिसर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसएचओ आकृति शर्मा ने की।  इस अवसर पर पब्लिक पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद ने पिछले दिनों की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला और गतिविधियों से अवगत करवाया। पब्लिक पुलिस एसोसिएशन के प्रेस सचिव जसवीर कुमार ने बताया कि बैठक में आगामी दिनों के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इसमें जिला में नशे के धंधे में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के साथ मिलकर खाका तैयार किया गया, साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों के आसपास नशे के सामान को बेचने में डटे हुए दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए योजना तैयार की गई। इस अवसर पर एसएसओ आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस को पीपीए का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आगे भी इसी तरह काम करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पीपीए सदस्यों के साथ आगामी दिनों में अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए काम किया जाएगा और नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जाएगा। बैठक में शहर में फेरीवालों पर नजर रखने के साथ-साथ प्रवासियों के पहचान पत्रों को जांचने के लिए भी चर्चा की गई। वहीं, निजी बस चालकों की बस अड्डे से चैक पर पहुंचने के लिए लगने वाले टाइम से रोजाना लग रहे जाम से निजात पाने के लिए भी योजना तैयार की गई। बैठक में इंस्पेक्टर संजीव गौतम, एसएचओ जगदीश सिंह, महासचिव राजीव पुरी, नेक राम, संजीव, अजय पुरी, मनोज कुमार व जसवंत सिंह सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App