नशे से दूर रहने की दी हिदायत

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 धर्मपुर(सोलन) —नशे से दूर रहकर जिए स्वस्थ, बेहतर जीवन व पाए लंबी आयु यह बात प्रोवेशन डीएसपी विपिन कुमार ने शनिवार को नशे से दूर रहने के लिए लोगों व विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कही। बता दे कि जिला पुलिस सोलन द्वारा इन दिनों नशा मुक्ति के लिए लोगों व विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाया हुआ है। इस दौरान शनिवार को धर्मपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माधयमिक विद्यालय धर्मपुर, आईटीआई सनावर (गढ़खल) व राजकीय मिडल स्कूल सनावर में नशे के खिलाफ  जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोवेशन डीएसपी विपन कुमार ने स्कूली व आईटीआई के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आज ड्रग माफिया हमारे बच्चों को नशे का आदि बना रहे है। आज अभिभावकों को भी बच्चों की प्रत्येक हरकत या दिनचर्या पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर प्रोवेशन पुलिस उपअधीक्षक विपिन कुमार, पुलिस प्रभारी धर्मपुर मदन ठाकुर, तरुणा, ऊषा, शारदी, सुनिल, कर्मचंद, डिवाइन स्कूल प्राधानाचार्य एचपी शर्मा, पीसी गुप्ता, अध्यापक चेतना, निलम, चित्रा, नगमा, कांता, सुमेश मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App