नाइजीरिया से आज दिल्ली पहुंचेंगे लाड़ले

By: Apr 14th, 2018 12:25 am

समुद्री लुटेरों के जाल में रिहा हुए युवक कल हिमाचल के लिए होंगे रवाना

नूरपुर-धर्मशाला— नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के चंगुल से छूटे तीनों हिमाचली युवक शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे। तीनों युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार शाम करीब सवा तीन बजे पहुंचेंगे। शनिवार को वह हिमाचल भवन दिल्ली में रहेंगे। रविवार को युवक हिमाचल के लिए रवाना होंगे। संभावना जताई जा रही है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी तीनों युवकों से मिल सकती हैं। पिछले करीब साढ़े तीन माह से बच्चों का इंतजार कर रहे इन तीनों की रिहाई के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। नगरोटा सूरियां के तहत सुकनाड़ा के सुशील कुमार के अलावा पालमपुर की सिहोटू पंचायत के मलोग गांव के अजय कुमार और नगरोटा बगवां के उस्तेहड़ गांव के पंकज कुमार मर्चेंट नेवी में तैनात थे। इन तीनों को नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों ने जहाज सहित 30 जनवरी, 2018 को बंधक बना लिया गया था। लुटेरों ने 12 मार्च को सेटेलाइट फोन से नगरोटा सूरियां के कैप्टन सुशील धीमान के परिजनों को इस संबंध में जानकारी देकर 11 मिलियन नाइरा की फिरौती मांगी थी। इसके बाद 28 मार्च को फोन पर लुटेरों ने धमकी दी कि यदि दो दिन के भीतर फिरौती नहीं दी गई तो बंधकों को गोली मार दी जाएगी। इसी बीच तीनों युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सांसद शांता कुमार से उनकी रिहाई की मांग की थी। सीएम जयराम ठाकुर ने भी तीनों को छुड़ाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की थी। सारे प्रयासों के बाद अपहृत तीन हिमाचली युवकों की रिहाई सरकार ने सुरक्षित कर ली गई। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैप्टन सुशील धीमान से फोन पर बात करके दिल्ली पहुंचने पर उन्हें हर तरह की सहायता की बात कही है। 11 अप्रैल को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर और सांसद शांता कुमार को फोन पर नाइजीरिया में अपहृत तीन हिमाचली युवकों की रिहाई को लेकर जानकारी दी थी।

सुषमा स्वराज का धन्यवाद

केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से इन तीनों की रिहाई का रास्ता साफ हुआ था। नाइजीरिया स्थित भारतीय उच्चायुक्त बीएन रेड्डी के प्रयासों से इन तीनों को समुद्री लुटेरों से छुड़ाने में कामयाबी मिली है। सुषमा स्वराज के प्रयासों के लिए शांता और मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश, अपनी तथा प्रभावित परिवारों की तरफ से भारत सरकार का इस सराहनीय कार्य के लिए विशेष धन्यवाद किया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App