नालागढ़ पर तीसरी आंख की नजर

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर अब तीसरी आंख की नजर में कैद रहेगा, जिससे होने वाली हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे की जद में कैद होगी। बद्दी पुलिस प्रशासन द्वारा जहां नालागढ़ शहर के कालका चौक पर ट्रैफिक पुलिस कक्ष के बाहर दो सीसीटीवी स्थापित कर दिए है, वहीं पंजाब सीमा पर बघेरी पुलिसबैरियर पर भी दो सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इन कैमरों के लगने से शहर सहित बार्डर एरिया पर होने वाली गतिविधियों की पूरी जानकारी इसमें समाहित होगी। हालांकि यह अभी प्रथम चरण है और अन्य चरणों में यह सीसीटीवी मुख्य जगहों पर स्थापित होंगे, ताकि प्रत्येक गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो सके। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी के तत्त्वावधान में मुख्य चौक व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके प्रथम चरण में पुलिस ट्रैफिक कक्ष नालागढ़ और बघेरी पुलिस बैरियर पर चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए है। इन सीसीटीवी कैमरे की सहायता से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना में सीसीटीवी फुटेज लाभदायक साबित होगी और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी नकेल कसी जा सकेगी। वर्णनीय है कि क्षेत्र में मंदिरों से चोरी की घटनाएं, दुकानों का शट्र तोड़ चोरी की वारदातों के अलावा चैन स्नेचिंग, एटीएम तोड़ने का प्रयास, बैंकों से पैसे निकालने पर नकदी छीनने, मारपीट व झगड़ों सहित कई वारदातें हो चुकी है, जिसमें पुलिस के हाथों आरोपियों तक पहुंचने में परेशानी होती है। ऐसे में शहर सहित बघेरी बैरियर में स्थापित हुए यह सीसीटीवी कैमरे जहां आपराधिक गतिविधियों में पुलिस का पूरा साथ देगा, वहीं लोगों को भी सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद मिलेगी। सीसीटीवी की नजर में रहने से अपराधिक घटनाओं पर भी विराम लगेगा। डीएसपी नालागढ़ अनिल वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस बद्दी द्वारा नालागढ़ के बघेरी व ट्रैफिक पुलिस कक्ष के बाहर दो-दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए है और आगामी चरणों में अन्य स्थानों पर भी यह सीसीटीवी कैमरे स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने में सुगमता होगी, वहीं अपराधिक गतिविधियों के दौरान यह सीसीटीवी पुलिस के लिए लाभदायक साबित होंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App