नाहन में लगेंगे 20 नलकूप

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

नाहन —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल नाहन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नाहन निर्वाचन के पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में 20 नए नलकूप स्थापित किए जा रहे हैं, जिसके सर्वेक्षण के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हांेने कहा कि नाहन शहर के अतिरिक्त साथ लगती नाहन पंचायत, धारटीधार, देवका पुड़ला, सुरला, कोलर, बर्मापापड़ी, पालियों, नागल सुकेती, सेन की सैर, मातर भेड़ों, बनकलां, सतीवाला इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं।  इसके अतिरिक्त नाहन निर्वाचन क्षेत्र की अनेक पेयजल योजनाओें का संबर्धन किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य निधि, नाबार्ड और एनआरडीडब्ल्यूपी से धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। डा. बिंदल ने कहा कि मातर भेड़ों की खड्डों के तटीकरण की डीपीआर बनाने के लिए आईपीएच विभाग को निर्देश दिए गए है। उन्हांेने जानकारी दी कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की आठ पंचायतों में पेश आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए साढ़े सात करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत करके इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर देवका पुड़ला, नौणी, पंजाहल, थाना कसोगा, बिरला, बनेठी, धगेड़ा और नाहन पंचायत की 12 हजार से अधिक आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस महत्त्वकांक्षी योजना के तहत गिरि नदी से पानी को उठाया जाएगा और इस योजना को दो वर्ष की अवधि में पूरा करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मनदीप गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया और नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं की नवीनतम स्थिति को क्रमवार बैठक में रखा गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App