नियमित आदत बनाएं सफाई को

By: Apr 20th, 2018 12:01 am

पंचकूला— हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर.12ए स्थित कम्युनिटी सेंटर में शहरी स्वराज अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला की समाज सेवी संस्थाओं, विभिन्न सेक्टरों के रेजिडेंस वेलफेयर के प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन में अपना पूर्ण सहयोग दें। तभी हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के साथ-साथ शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान भी चलाया गया है। यह अभियान  पांच मई तक प्रदेश में चलाया जाएगा और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  स्वच्छता को हमें अपने जीवन में जोड़ना चाहिए। यह एक दिन की नहीं अपितु निरंतर प्रक्रिया होनी चाहिए। स्वच्छ भारत पर्व के तहत गांव व शहरों से पालिथीन मुक्त व स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आमजन की स्वच्छता के मुद्दों पर भागीदारी बढ़ाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से पांच मई तक चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत डा. अंबेडकर जयंती पर की गई थी। इसी क्रम में 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व मनाया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरवासियों के सहयोग से यह अभियान शत प्रतिशत सफल होगा और पंचकूला शहर स्मार्ट सिटी के चयन में अवश्य शामिल होगा। अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन से देश का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ,बेटी-पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा पानीपत से की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक  ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 20 अप्रैल को कचरा रिड्यूस रिसाइकलिंग, 21 अप्रैल को पालिका स्तर पर विशेष अभियान, 22 अप्रैल को स्लम क्षेत्रों में जाकर आमजन को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। 24 व 25 अप्रैल को शहरी क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। 26 व 27 अप्रैल को सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का सफाई अभियान चलाया जाएगा। तीन व चार मई को नदी, तालाब व नालों की स्वच्छता की दिशा में अभियान चलाया जाएगा।  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई सैनिकों को विशेषतौर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही पंचकूला शहर ओडीएफ हुआ।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App