नूरपुर हादसे से सबक…धीमी दौड़ी स्कूली गाडि़यां

By: Apr 11th, 2018 12:10 am

कुल्लू —नूरपुर सड़क हादसे का शिकार बने मासूम स्कूली बच्चों के हादसे को देखकर जहां प्रदेश का शख्य थर्रा उठा है। वहीं, कुल्लू के निजी स्कूलों में भी इस हादसे के बाद ट्रांसपोटेशन व्यवस्था बदलती हुई नजर आई। सोमवार तक जहां बसों व स्कूल वैनों में छात्रों को ठूंस-ठूंसकर भरा जाता था। वहीं, मंगलवार को इन बसों में न तो कोई छात्रों की ज्यादा भीड़ दिखी और न ही ओवरलोडि़ंग किसी स्कूल प्रबंधन ने अपनी बसों में रवाई। यह नहीं पुलिस प्रशासन ने भी हादसे के बाद ऐसा स्तर्क दिखा किया कि जिला के सभी स्कूलों के रास्तों पर विशेष नाके  लगाए गए थे। जहां स्कूलों के बच्चों को छोड़ने आने वाले वाहन व दोपहर बाद घरों को ले जाने वाली गाडि़यों पर पुलिस वाले खासी नजर बनाए हुए थे। यही नहीं इस दौरान पुलिस के जवानों ने निजी वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर भी चालान भी वाहन चालकों के काटे हैं। शहर में इस बदली व्यवस्था को देखकर जहां अभिभावक कुछ हद तक अपने बच्चों को लेकर चिंता मुक्त थे। वहीं, कुछ का कहना था कि यह व्यवस्था मात्र कुछ दिन ही चलेगी। उसके बाद पुरानी पटरी पर फिर निजी स्कूलों की गाडि़यां दौडे़ंगी। नूरपुर के मकवाल में सोमवार को पेश आए सड़क हादसे में जहां 23 मासूमों समेत 27 की मौत हो गई थी। वहीं, इस घटना के बाद कुल्लू में निजी स्कूल प्रशासन ने अपनी बसों के चालकों को दो टूक शब्दों में फरमान जारी कर दिए हैं, किसी भी सूरत में न तो ओवरलोडिंग की जाए और न ही क्षमता से अधिक छात्रों को बसों में जबरन बिठाया जाए। स्कूल प्रबंधनों ने साफ कहा कि छात्रों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। ऐसे में मंगलवार को जिला के निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को भी यह आश्वासन देते नजर आए कि उनके स्कूलों के वाहनों में यातायात नियमों का पालन पूरी तरह किया जा रहा है। ऐसे में जहां जिला पुलिस प्रशासन ने अब जहां स्कूलों के रास्तों पर पुलिस जवानों को दोपहर बाद तैनात कर दिया है। वहीं, स्कूलों के सुबह खुलने के समय भी यह पुलिस जवान यहां बच्चों को लेकर आने वाली गाडि़यों पर नजर रखेंगे। उधर, उपायुक्त यूनुस का कहना है कि निजी स्कूल प्रबंधन ट्रांस्पोटेशन की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखे व छात्रों की सुरक्षा को सबसे पहले लें। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की बात कही गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App