नेपाल की ओम देवी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

By: Apr 22nd, 2018 12:25 am

भुट्टिको ने सहकारिता आंदोलन से जुड़ी 11 विभूतियां नवाजी, घुमारवीं के जगदीश शर्मा को नेशनल अवार्ड

कुल्लू— नेपाल की सांसद व नेपाल सहकारिता फेडरेशन की उपाध्यक्ष ओम देवी मल्ला को सहकारिता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान सहकारिता के युग पुरुष आत्मा ठाकुर वेदराम की 98वीं जयंती पर भुट्टिको सभागार में दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय सहकारी संघ एस सत्यनारायण मुख्यातिथि रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने की। समारोह में ठाकुर वेदराम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से 11 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भुट्टिको अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ये पुरस्कार साहित्य, कला, भाषा संस्कृति, सहकारिता, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और बुनकर विद्या में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रदान किए जाते हैं। समारोह में वर्ष 2017-18 के लिए साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए घुमारवीं के डा. जगदीश शर्मा वाइस प्रिंसीपल एसीएसटीआई शांगटी शिमला व डा. हेम राज कौशिक अर्की (सोलन) को वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। वहीं प्रिंट मीडिया में उल्लेखनीय योगदान के दृष्टिगत आलोक कुमार संपादक पत्रिका दिल्ली, बुनकर क्षेत्र में अमला ब्रह्मा कोकराझार असम, टिकम राम भुट्टि कालोनी, रामी देवी भुट्टि कालोनी को राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत किया गया। इसके साथ भुट्टिको द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले पुरोहित चंद्रशेखर बेवस लोक साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए डा. विनोद कुमार तनेजा अमृतसर व चांद कुल्लवी लालचंद प्रार्थी पहाड़ी कला संस्कृति राष्ट्रीय पुरस्कार से प्रसिद्ध लोक कलाकार बलबीर ठाकुर हणोगी को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त लाइफ  टाइम अचीवमेंट अवार्ड कर्ण सिंह गुलेरिया व मास्टर शमशेर सिंह सुल्लतानपुर कुल्लू को प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि एस सत्यनारायण ने कहा कि भुट्टिको ने सहकारिता के क्षेत्र में दुनियाभर में नाम कमाया है।

30 को दिल्ली में जबना को सम्मान

मंडी — जबना चौहान को 30 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले समारोह में अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में बालीवुड सहित देश की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी। देश की सबसे युवा प्रधान हिमाचल की बेटी जबना चौहान कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ रही हैं। जबना चौहान का नाम देश की सबसे प्रभावशाली यानी 100 वूमन फेसेस-2018 में शामिल हुआ है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने वाली वुमन इनोवेटर नामक संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देश की लाखों महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें मंडी की जबना चौहान का चयन हुआ है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App