नौणा में मनाया उज्ज्वला दिवस

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —ग्राम स्वराज अभियान के तत्त्वावधान में  उज्ज्वला दिवस नौणा में मनाया गया। इस दिन 27 केंद्रों में एलपीजी पंचायतों का सफल आयोजन किया गया। जिला नोडल प्रभारी संजय सिंगला ने बताया कि उज्ज्वला दिवस के अवसर पर 647 पीएमयूवाई कनेक्शन्स भी जारी किए गए। इस कार्यक्रम में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एक विशेष निरीक्षण दिवस के रूप में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस दिन अपने पीएसयू तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीएस) के माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच उज्ज्वला दिवस का खूब प्रचार किया, बड़े स्तर पर सहकर्मी समूह बातचीत द्वारा एलपीजी के सुरक्षित व निरंतर प्रयोग के बारे में बताया। उज्ज्वला दिवस का लक्ष्य आठ करोड़ एलपीजी लाभार्थियों का नामांकन करने का भी था और पंचायत द्वारा योग्य लाभार्थियों को नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए। कार्यक्रम से एलपीजी की उपयोगिता व सुरक्षा, स्वच्छ इंधनों के प्रयोग के स्वास्थ्य लाभ संबंधी जागरूकता बढ़ी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App