न पुल बना और न ही उपतहसील

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

नगरोटा सूरियां  —उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत बझेरा, जरोट व जवाली रोड की संपर्क मार्ग के साथ जोड़ने के लिए गज खड्ड में पुल निर्माण का शिलान्यास वर्ष 17 फरवरी, 2015 को किया था। पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नगरोटा सूरियां में उपतहसील के कार्यालय भवन के निर्माण किया, लेकिन अभी तक न तो पुल निर्माण का कार्य शुरू हो पाया है, न ही उपतहसील के कार्यालय का 35 माह बीत जाने के बाद अभी कोई काम न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।  16 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 56 करोड़ 47 लाख के करीब रुपए खर्च होने थे, जिस पुल का शिलान्यास हुआ था, उसकी शिलान्यास की पट्टिका भी टूट चुकी है।  828 मीटर लंबा पुल बनने से नगरोटा सूरियां से जवाली की दूरी 25 किलोमीटर से घटकर 16 किलोमीटर रह जानी थी तथा इस पुल निर्माण के होने से  जरोट, घाड़ जरोट व बझेरा आदि के कई गांवों को लाभ मिलना था, लेकिन पुल निर्माण व उपतहसील कार्यालय न बनने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। देखना है कि नई सरकार कब बजट का प्रावधान करती है तथा कब उपतहसील कार्यालय व पुल के कार्य को शुरू करती है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App