पटना में उठाया कारखानों का मसला

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

बद्दी – पटना में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय लघु उद्यमी समेलन में हिमाचल से लघु उद्योग भारती के चार पदाधिकारियों ने शिरकत की और सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से जुड़े मुददों को उठाया। इस सम्मेलन में हिमाचल से लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल, वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक, महामंत्री राजीव कुमार कंसल व कोषाध्यक्ष विकास सेठ ने भाग लिया। उन्होंने विन्नि सत्रों के दौरान लघु उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं को उठाया और इनके समाधान के लिए केंद्र सरकार से उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस दो दिवसीय राष्ट्रीय समेलन के दौरान केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि रोजगार सृजन में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का योगदान सराहनीय है। इनके लिए भारत सरकार द्वारा समय समय पर कई प्रभावी योजनाएं शुरु की जा रही है। इन योजनाओं शुरु करवाने में लघु उद्योग भारती संगठन द्वारा किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी सुझावों की भी अहम भूमिका रहती है। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिमाचल की ओर से वतृ पढ़ा और प्रांत में चलाई जा रही गतिविधियों का व्यौरा दिया। उन्होने हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी, रेलवे से जोडना, बिजली, श्रम, वैट व जीएसटी, रुगण उद्योगों के उत्थान संबधी विभिन्न जानकारी देते हुए उनके समुचित निदान के लिए कदम उठाने की अपील की। कंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एक छोटा सा पहाड़ी राज्य है , जिमसें औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन प्रदेश में सशक्त आधारभूत ढांचे की अभी भी बहुत कमी है। किन्ही कारणों से अभी तीन जिलों में ही औद्योगिक विकास हो पाया है जबकि नौ जिला अब भी औद्योगिक विकास से महरूम है। महामंत्री राजीव कंसल ने समेलन में अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार स्थिति अनुरुप विभिन्न प्रदेशों में ग्राम शिल्पी, उद्यमी प्रकोष्ठ योजना, कौशल विकास, महिला उद्यमी सशक्तिकरण व अन्य रोजगारोन्मुखी योजनाएं शुरु कर रही है, इससे जहां कुटीर, सूक्ष्म व लघु उद्यमियों को लाभ मिल रहा है, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार तथा संबधित प्रदेशों के विकास में सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कई जिले ओद्योगिकीकरण से अछूते हैं और ऐसे योजनाएं लागू होने से युवाओं को घर द्वार पर ही रोजगार मिलेगा वहीं उद्योग धंधे भी पनपेंगे। हिमाचल से गए उद्यमियों ने भी पहाडी राज्य के सतत विकास के लिए अलग से योजनाएं बनाने की मांग समेलन में उठाई।  समेलन को लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने ा संबोधित किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App