पत्तों की प्लेटों में परोसेंगे धाम

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

बग्गी —उपमंडल बल्ह के ग्राम पंचायत बग्गी में रोटरी क्लब मंडी के सौजन्य से आरसीसी घरवासड़ा  में लीफ  प्रोेजेक्ट (पत्ते की प्लेट) आधुनिक मशीन का शुभारंभ मुख्यातिथि उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। रोटरी क्लब मंडी ने आरसीसी (रोटरी कम्यूनिटी क्रॉप्स) के तहत सत्र 2016-17 के बजट के प्रावधान में लिफ  प्रोजेक्ट (पत्ते की प्लेट) आधुनिक मशीन दी गई। मुख्यातिथि ऋग्वेद ठाकुर ने  कहा कि एनजीओ में सबसे बेहतर कार्य रोटरी क्लब करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पत्ते की प्लेट में शादी समारोह में भोजन करने के लिए बहुत लाभदायक है। इस गांव की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए यह अच्छा प्रोजेक्ट है, इससे समय की बचत होगी और आर्थिकी सुधार होगा। इसी तरह से रोटरी क्लब मंडी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में स्नेटरी, हाथ साफ करने के लिए दो वर्षों तक साबुन देने का लक्ष्य रखा है। इससे पूर्व में सर्वजीत सिंह गवर्नर रोटरी क्लब ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक कल्याण व उथान है। हमारा सबसे पहला भारत को पोलियो मुक्त करवाना था। अब भी हम किसी गांव या बस्ती को गोद लेकर उनके आर्थिक स्थिति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने रोटरी क्लब के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व प्रधान रोटरी क्लब सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने अपने विचार रखे व इस क्षेत्र में लिए गए पाठशाला व गांव को गोद लिए के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन गुप्ता प्रधान, नलीन कपूर प्रधान, प्रविंद्र जीत सिह जिला गवर्नर, एमएल गुप्ता सचिव, पीएनबी प्रबंधक कप्तान सिह यादव, प्रधानाचार्य बग्गी इंद्र सिंह चोहान, प्रधान ग्राम अंजु देवी, उपप्रधान देवेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान विकास गुप्ता, मनोज गुप्ता, नेत्र सिंह राणा, वार्ड पंच दया राम सहित अन्य गणमान्यों ने भाग लिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App